चेतावनी! 15000 रुपए का कटेगा चालान और 2 साल की होगी जेल, अगर गाड़ी में किया यह काम
यातायात नियम तोड़ने को लेकर आपके लिए बड़ी खबर है।आपको इसके लिए 2 साल तक की जेल और 15000 रुपए का भारी जुर्माना देने पड़ सकता है। अगर आप भी वाहन चलाते है तो यह खबर आपके लिए ही है।सड़क परिवहन मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया है कि मोटर वाहन अधिनियम की धारा 185 के अनुसार अगर आप कार में शराब पीते हुए पकड़े जाते है तो आपको पहली बार ऐसा करने पर 10000 या 6 महीने की जेल हो सकती है और फिर दोबार ऐसी गलती करते हुए पकड़े जाने पर 2 साल की जेल और 15000 रुपए का जुर्मना देना पड़ सकता है।सड़क परिवहन मंत्रालय ने इसकी जानकारी देते हुए ऐसा ना करने की चेतावनी जारी की है।ड्राइविंग से संबंधित दस्तावेजों की सॉफ्ट कॉपीनई ट्रैफिक रूल्स के अंतर्गत वाहन चालक को अपने सभी दस्तावेजों को मोबाइल पर स्टोर करना होगा। इससे उन्हें कोई भी दस्तावेज भौतिक तौर पर अपने साथ नहीं रखने होंगे। यदि ट्रैफिक पुलिस ड्राइविंग लाइसेंस या फिर अन्य दस्तावेज मांगती है तो वाहन चालक सॉफ्ट कॉपी दिखा सकता है।सड़क सुरक्षा नियम 2020नए कानून के तहत ड्राइविंग लाइसेंस नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगो पर 1 लाख रुपए का जुर्माना लगाया जायेगा।सड़क पर तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने पर 1,000 से 2,000 रुपए का जुर्माना लगेगा।सड़क सुरक्षा नियम के तहत अगर कोई नाबालिक के गाड़ी चलता हुआ पकड़ा गया तो उसे 25 हज़ार रुपए का जुर्माना भरना होगा और उसकी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया जायेगा और नाबालिक का ड्राइविंग लाइसेंस 25 की उम्र तक नहीं बन पायेगा।New Traffic Rules के अंतर्गत अब जो लोग ड्राइविंग करते समय मोबाइल पर बात करने वालो, ट्रैफिक जम्प करने वालों को, गलत दिशा में ड्राइव करने वालो को, खतरनाक ड्राइविंग करने वालो को और बेवजह ट्रैफिक जाम करने वालो भारी जुर्माना देना होगा।नियम एवं चालान फाइन की सूची इस प्रकार हैं –यातायात के नियम का उल्लंघनपुराना चालान / जुर्मानानया चालान / जुर्मानासामान्य100 रूपये500 रूपयेसड़क विनियमन उल्लंघन के नियम100 रूपये500 रूपयेयातायात अधिकारीयों के आदेशों की अवहेलना करना500 रूपये2,000 रूपयेबिना लाइसेंस के वाहनों का अनाधिकृत उपयोग करना1,000 रूपये5,000 रूपयेबिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाना500 रूपये5,000 रूपयेयोग्य नहीं होने के बावजूद ड्राइविंग करना500 रूपये10,000 रूपयेसामान्य से अधिक वाहन पर5,000 रूपयेअधिक गति होने पर400 रूपये1,000 रूपयेखतरनाक ड्राइविंग होने पर1,000 रूपये5,000 रूपये तकशराब पी कर गाड़ी चलाने पर2,000 रूपये10,000 रूपयेतेजी / रेसिंग करने पर500 रूपये5,000 रूपयेबिना परमिट के वाहन चलाने पर5,000 रूपये तक10,000 रूपये तकएग्रेगेटर (लाइसेंस शर्तों का उल्लंघन)25,000 से 1 लाख रूपये तकओवरलोडिंग होने पर2,000 रूपये और प्रति अतिरिक्त टन पर 1,000 रूपये20,000 रूपये और प्रति अतिरिक्त टन पर 2,000 रूपयेयात्रियों की ओवरलोडिंग होने पर1,000 रूपये प्रति अतिरिक्त यात्रीसीट बेल्ट न लगाने पर100 रूपये1,000 रूपये2 पहिला वाहनों पर ओवरलोडिंग होने पर100 रूपये2,000 रूपये और 3 महीने के लिए लाइसेंस की अयोग्यताहेल्मेट्स नहीं लगाने पर100 रूपये1,000 रूपये और 3 महीने के लिए लाइसेंस की अयोग्यताइमरजेंसी वाहनों के लिए रास्ता उपलब्ध नहीं कराने पर1,000 रूपयेबीमा के बिना ड्राइविंग करने पर1,000 रूपये2,000 रूपयेकिशोरों द्वारा किया गया अपराध पर1. अभिभावक या मालिक को दोषी माना जायेगा.2. 3 साल की कैद के साथ 25,000 रूपये.3. किशोरी पर जेजे अधिनियम के तहत मुकदमा चलाया जायेगा.4. वाहन का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया जायेगा.4262