Kya aapko apna LML Vespa, LML Orient scooter yaad hai?
यह कंपनी अब दिवालिया हो गई है और बिकने के लिए बाजार में आई है । विज्ञापन संलग्न है। अब आप सोच रहे होगें हमारा क्या?जी हां हम आपको बताना चाह रहे हैं कि इस विज्ञापन को ध्यान से देखें कि जिस तरह जमीन जायदाद, प्लांट और मशीनरी कि कीमत लगाई गई है उसी तरह LML Vespa, Orient आदि logo और trademark की भी कीमत लगाई गई है कुल 17 लाख।क्या अब भी आप अपना trademark सुरक्षित नहीं करेंगे?क्या अब भी आप अपनी सम्पति अपने आंखो के सामने लूट जाने देंगे?LML की इसी कहानी को कहते हैं कि मरा हुआ हाथी भी सवाल लाख का बशर्ते हाथी आपका अपना हो।आपका अपना साथीIntellectual Property LawyerDr Ajay Kummar Pandey Advocate Supreme Court of Indiawww.4csupremelawint.com852